विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिले की पंचायत समिति एवं नगरीय क्षेत्रों के चिन्हित कार्यालयों में आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्र स्थापित किए जाने के लिए द्वितीय चरण प्रारंभ किया जाएगा। जिसके लिए चिन्हित केंद्रों हेतु आधार नामांकन ऑपरेटर ऑन बोर्डिंग के आवेदन 5 मई से 11 मई तक लिए जाएंगे। आवेदन रिसबमिट करने की अंतिम दिनांक 18 मई रहेगी।
जिला स्तरीय कमेटी (आधार) के अध्यक्ष श्री बीरबल सिंह ने बताया कि चिन्हित केंद्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने के लिए RISL रजिस्ट्रार के अधीन नामांकन एजेंसी द्वारा एक ऑपरेटर को UIDI नई दिल्ली से आधार विनियम 2016 के अनुसार कार्य हेतु आईडी एवं क्रीडेशियल जारी किया जाएगा।
जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में निर्धारित शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है वह ऑनलाइन sso.rajasthan. gov. in पर स्वयं की SSO ID से आवेदन कर सकता है।चिन्हित कार्यालयों के नाम, पात्रता , आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य शर्तें जिले की वेबसाइट Jaipur. rajasthan. gov. in पर सिटीजन कॉर्नर में पब्लिक यूटिलिटीज के अंतर्गत आधार इनरोलमेंट सेंटर पर देखी जा सकती हैं।