अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया
विनय एक्यसप्रेस समाचार, जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर के पोकरण नगर पालिका की ओर से आयोजित वार्ड संख्या 2 व 3 में प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया।
उन्होंने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित पात्र परिवारों को प्रथम किश्त के 60-60 हजार के चेक सुपुर्द किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किए हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्य एक ही स्थान पर किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाकर आमजन को राहत दें। जनता जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने
अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर जिले के शेरू खान चांपला, साडिया, घुरिया, फ़तेह मंजिल पोकरण, ग्राम पंचायत पनासर सहित अन्य स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की समस्या को लेकर पनासर में विशेष जनसुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बढ़ती गर्मी में पेयजल की निर्बाध सप्लाई कर आमजन को पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करावें।