राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की तृतीय बैठक

जन आधार योजना के तहत 90 प्रतिशत जनसंख्या का हुआ नामांकन, 46792.95 करोड़ रूपये लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित

विनय एक्यसप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की अध्यक्षता में राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की तृतीय बैठक सचिवालय स्थित उनके कक्ष में सोमवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य सचिव ने द्वितीय बैठक में लिए निर्णयों की अनुपालना में किए कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्थान जन आधार योजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं व प्रस्तावों का अनुमोदन किया। उन्होंने आगामी ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन जिला स्तर पर वीडियो कान्फे्ंस के माध्यम से करने के निर्देश दिए, जिससे जन आधार योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी उच्च स्तर पर मिल सके।
बैठक में बताया गया कि राजस्थान जन आधार योजना के तहत 31 मार्च, 2022 तक 189.93 लाख परिवारों का व 729.04 लाख व्यक्तियों का नामांकन किया जा चुका है, जो कि वर्तमान में राज्य की अनुमानित जनसंख्या का 90 प्रतिशत है।
योजना के तहत 31 मार्च, 2022 तक कार्ड के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के नकद व गैर नकद लाभों के कुल ट्रांजेक्शन की संख्या 112.86 करोड़ रही है, वहीं बैंक खातों में हस्तांतरित नकद लाभ की राशि 46792.95 करोड़ है। गत वित्त वर्ष (1 अप्रेल, 2021 से 31 मार्च 2022 तक) 6854.22 करोड़ रूपये बैंक खातों में हस्तांतरित किये गये हैं।
बैठक मे प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया गया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में लगभग 1.57 लाख जन आधार कार्डो का वितरण किया गया। साथ ही वर्तमान में जन आधार कार्ड/नामांकन में आवेदक द्वारा संशोधन/अद्यतन करने हेतु SSO ID से निःशुल्क सेवा प्रारंभ की जा चुकी है।
बैठक में अनुमोदन किया गया कि अब राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम, 2021 के अंतर्गत कुटुम्ब के मुखिया या किसी सदस्य का नाम और लिंग में परिवर्तन एक बार से अधिक सक्षम स्तर पर किया जा सकेगा। वर्तमान में नियमों के तहत एक बार ही परिवर्तन करने का प्रावधान है।
बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा, पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन, आयोजना विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम, सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग के आयुक्त श्री संदेश नायक सहित प्राधिकरण के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।