विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर। शासन सचिवालय स्थित आयुर्वेद चिकित्साल में गुरुवार को धनतेरस पर धन्वंतरि जयंती मनाई गई।
मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग के शासन सचिव डॉ. राजेश शर्मा एवं आयुर्वेद चिकित्सकों ने भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर आरोग्यता की कामना की। डॉ. शर्मा ने आयुर्वेद के सिद्धांतों पर चलकर स्वस्थ रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक दवाएं और काढ़ा हर बीमारी से लड़कर जड़ से खत्म करने में बहुत कारगर है। इस मौके पर आयुर्वेद विभाग के विशेषाधिकारी श्री मनोहर पारीक एवं उप निदेशक डॉ. सुशील दत्त शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि का पूजन कर प्रसाद वितरित किया।