पर्यटन विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन आरंम्भ किया गया है जिसका शीर्षक है ‘रंग राजस्थान के’ , इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभागी ऐसे फोटो भेज सकते है जो राजस्थान से जुड़े हो तथा जिन फोटो में राज्य की अमूल्य विरासत, पर्यटन के स्थल, संस्कृति एवं विभिन्न रंगों को दर्शाया जा रहा हो।

प्रतिभागी अपने स्वयं द्वारा खींचे गये फोटो को पर्यटन विभाग के सोशल मीडिया हेण्डल Rajasthan Tourism पर अनुशीर्षक #RangRajasthanke के साथ टैग कर सकते हैं, तथा myrajasthanimages@gmail.com पर ई-मेल कर सकते है।

पर्यटन विभाग द्वारा सभी प्राप्त किये गये फोटो में से सर्वश्रेष्ठ फोटो को चुना जाएगा तथा विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार – 30 हजार, तृतीय पुरस्कार – 15 हजार तथा इसके अतिरिक्त पांच सांत्वना पुरस्कार प्रति 5 हजार रूपये के रूप में दिए जायेगें।

इस प्रतियोगिता का आरम्भ 19 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे हुआ तथा इसका समापन 15 सितम्बर 2021 रात्रि 11:00 बजे होगा। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए तथा नियम और विनियम की जानकारी के लिए पर्यटन विभाग के फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पेज देखे जा सकते है।