सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा ऑपरेशन (आग) के तहत पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर में कार्यवाही
गिरफ्तार रवि के कब्जे से 01 देशी कट्टा बरामद
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘आग’’ के तहत अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम), श्री कैलाश चन्द्र बिश्नोई के निर्देशन जयपुर शहर में अवैध हथियार, सक्रिय गैंग्स सदस्यों, हार्डकोर बदमाशों एवं आग्नेय शस्त्र रखने एवं लूट व डकैती की वारदात को अन्जाम देने वालों के खिलाफ में कार्यवाही करने हेतु श्री दिगंत आनन्द, पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर एवं श्री रणवीर सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में सी.एस.टी. आयुक्तालय जयपुर की टीम के राजेश कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा लूट, डकैती की वारदात को अन्जाम देने वालों एवं अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध आसूचना संकलन व इलाकों में निगरानी रखी जाकर मुखबीर खास मामूर किये गये। मुखबीर खास से प्राप्त सूचनाओं पर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर आयुक्तालय जयपुर (पूर्व) की टीम के साथ कार्यवाही करते हुये आरोपित रवि बंजारा पुत्र श्री कालूराम बंजारा को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से 01 देशी कट्टा बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर आयुक्तालय जयपुर (पूर्व) में प्रकरण संख्या 171/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. महेन्द्र कुमार, ललित कुमार एवं आवेश दुबे की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपित का नाम पता :-
1. रवि बंजारा पुत्र श्री कालूराम बंजारा जाति बंजारा उम्र 21 साल निवासी निवाली की ढाणी पुलिस थाना बामनवास जिला सवाईमाधोपुर हाल कालू सांसी की गली आजाद नगर जवाहर नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर।
सीएसटी के सदस्य :– कानि. महेन्द्र कुमार, ललित कुमार एवं आवेश दुबे
थाना ट्रांसपोर्ट नगर टीम :- स.उ.नि. हनुमान सहाय, हैड कानि. असलम मोहम्मद, कानि. रामकुमार।