अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, मरीजों की पूछी कुशलक्षेम, बेहतर उपचार के दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरूवार को श्री जवाहिर चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं उन्होंने कोविड पॉजिटिव एवं संभावित मरीजों के लिए की गई उपचार व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कोविड डेडिकेटेड वार्ड में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी एवं उनको मिल रही चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली। मरीजों ने मंत्री जी को बताया कि उन्हें यहा पर अच्छा उपचार मिल रहा है।

मरीजों की ली सुधउपचार की ली जानकारी

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी ली वहीं उन्हें दी जा रही ऑक्सीजन के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में आने वाले कोरोना मरीजों का उपचार समय पर हो ताकि वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने घर चले जाएं।

जरूरत पर वेन्टीलेटर की भी रहे व्यवस्था

उन्होंने कोविड डेडिकेटेड वार्डों में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जो मरीज ज्यादा गंभीर है, उनको वेन्टीलेटर पर भी रखने की व्यवस्था करें।

ऑक्सीजन प्लांट का किया अवलोकन

उन्होंने जिला अस्पताल में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी अवलोकन किया एवं निर्देश दिये कि यहा पर आईटीआई तकनीकी लोगों को रखे ताकि वे इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग कर सकें।

ये थे साथ में

निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, आयुक्त नगर परिषद शशिकान्त शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे आर पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, अस्पताल के लिए लगाए गए प्रभारी एवं जिला रसद अधिकारी जब्बर सिंह चारण भी साथ में थे।

कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इससे पूर्व अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक विद्यालय में कोरोना मरीजों के लिए तैयार किये जा रहे कोविड केयर सेन्टर का भी जायजा लिया वहीं उन्होंने मरीजों के लिए बैडस के साथ ही की जा रही अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने ऑक्सीजन वेयरहाउस को भी देखा।