विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। आम जन की सुविधा के लिए सरकार ने विवाह आयोजन से संबंधित सूचना देने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। अब आगामी दिनों में प्रस्तावित विवाह की ई-सूचना अब सरकार द्वारा निर्धारित https://covidinfo.rajasthan.gov.in/index.aspx पर आॅनलाईन जमा की जा सकती है। इसके लिए वेब साईट पर ई मेरिज/प्रीतिभोज आॅप्शन उपलब्ध है।
यह जानकारी देते हुए जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि इस वैब साईट पर दर्ज ई-सूचना में विवाह कार्यक्रम से संबंधित सम्पूर्ण विवरण व दस्तावेज उपलब्ध रहेंगे जहां से विवाह दिवस पर निरीक्षण के लिए संबंधित जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने जाने की प्रक्रिया निर्धारित है ताकि इस दिन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अनुपालना से संबंधित निरीक्षण हो सके।