जोनल अधिकारियों ने आज भी किया उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण, गाईडलाईन की पालना को देखा, डोर-टू-डोर सर्वे का किया निरीक्षण, कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्था देखी

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आषीष मोदी के निर्देषों की पालना में जिले के
ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के तीव्र गति से बढ़ते संक्रमण को रोकने
के लिए लगाए जोनल अधिकारियों ने शनिवार को उन्हें आवंटित क्षेत्र का
भ्रमण किया एवं क्षेत्र में विवाह समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में जारी
की गई गाईड लाईन की पालना के साथ ही ग्राम पंचायतों में स्थापित कोविड
केयर सेन्टर व्यवस्था एवं डोर टू डोर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया।

कोर ग्रुप निगरानी समिति की ली बैठक, दिए निर्देष

जोनल अधिकारियों ने शनिवार उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों में भ्रमण के
दौरान पंचायत कोर ग्रुप सदस्यों के साथ बैठक ली एवं कहा कि वे गाईड लाईन
की पालना में पूरा सहयोग करें तथा लोगों को बिना मास्क के घर से बाहर
नहीं निकलने, बार-बार हैण्ड सेनेटाईज करने, सामाजिक दूरी की पालना करने,
विवाह समारोह को स्थगित करने के लिए प्रेरित करावें।

सामुहिक विवाह समारोह, सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन नहीं करने की दी नसीहत

जोनल अधिकारियों ने इस दौरान लोगों को किसी भी प्रकार का सामुहिक विवाह
समारोह, सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन नहीं करने की नसीहत पंचायत ग्रुप
निगरानी समिति को दी एवं इसकी पालना कराने में अहम भूमिका अदा करने को
कहा।

कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जोनल अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना पॉजिटिव
मरीजों के उपचार के लिए तैयार किए गये कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं
का जायजा लिया। यहां पर मरीजों के बेड्स, बिस्तर, पानी, खाना, व्यवस्था
के लिए ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देष दिए।

डोर टू डोर सर्वे कार्य का किया अवलोकन

उन्होंने इस दौरान डोर टू डोर सर्वे कार्य का भी अवलोकन किया एवं एएनएम
द्वारा कोरोना लक्षण वाले मरीजो को बांटे जा रहे आईएलआई मेडिकल किट वितरण
व्यवस्था को देखा तथा मरीजों को समय पर यह दवा लेने की सीख दी ताकि
प्रारम्भिक तौर पर वे कोरोना का उपचार लेने से सही हो सके।

कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु पर पार्थिव देह का हो ससम्मान अत्येष्टि

जोनल अधिकारियों ने ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप के सदस्यों से कहा कि
वे कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर पार्थिव देह का पूर्ण
सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करावें। उन्होंने होम आईसोलेट मरीजो की
प्रभावी मॉनिटरिंग करने को कहा एवं यह भी निर्देष दिए कि कोई
मरीज/व्यक्ति होम आईसोलेट की पालना नहीं करे, उन्हें कोविड केयर सेन्टर
में भर्ती कराने की कार्यवाही करावे।

इन्होंने लिया फीडबैक

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने भी इन जोनल अधिकारियों से
इस व्यवस्था की पालना के सम्बन्ध में देखी गई व्यवस्थाओं के बारें में
फीड बैक लिया। उन्होंने विशेष रूप से विवाह समारोह के आयोजन की प्रभावी
निगरानी रखने के निर्देष दिए। उन्होंने कोविड गाईड लाईन की पालना ग्राम
पंचायत क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से हो इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत
निगरानी समिति को देने के निर्देश दिए।