कार्मिकों की बैठकें लेकर की समीक्षा, दिए प्रभावी निगरानी एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर।जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के दर्जन भर गांवों का दौरा किया और कोरोना से संबंधित गाईड लाईन एवं पाबंदियों की पालना के बारे में आकस्मिक निरीक्षण किया। विभिन्न स्थानों पर ग्राम स्तरीय समितियों एवं राज्यकर्मियों की बैठकें ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिएं ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त दल ने शुक्रवार को काणोद, हमीरा, रिदवा, चांधन, बड़ोड़ा गांव, देवा, हड्डा, बरमसर, भागू का गांव, थईयात सहित विभिन्न ग्राम्यांचलों का दौरा किया।
संयुक्त निरीक्षण दल में उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुन्दरसिंह एवं भवानीसिंह, तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचल, मोहनगढ़ एसएचओ अरुण कुमार आदि शामिल थे।
इन अधिकारियों ने क्षेत्र में कोरोना गाईड लाईन की पालना, पाबंदियों की सख्त अनुपालना, होम क्वारंटाईन लोगों का निरीक्षण आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कोविड से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना ने विभिन्न स्थानों पर कोरोना बचाव गतिविधियों की समीक्षा करते हुए हर स्तर पर प्रभावी अंकुश बनाए रखने के निर्देश दिए।