विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचल एवं थानाधिकारी-पुलिस कोतवाली बलवन्ताराम ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और कोरोना गाईडलाईन की पालना का औचक निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारियों ने अमरसागर और मूलसागर गांव तथा जैसलमेर शहरी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कोविड गाईडलॉईन की पालना सुनिश्चित की गई एवं कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई, जिसमें प्रतिष्ठानों को 72 घण्टे के लिए सीज किया गया एवं 6500 रुपये का चालान राशि वसूली गई।
भ्रमण के दौरान आमजन से अपील की गई कि घर में रहे और कोरोना को हराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें तथा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करें।
इसके साथ ही संबंधित पीईओ को निर्देशित किया गया कि डोर-टू-डोर सर्वे करे, आई.एल.आई. सिम्पटम आने वालों को मेडिकल किट का वितरण किया जाए। कोविड पाजिटिव व्यक्ति होम आईसालेशन में रहें, कोई भी पोजिटिव व्यक्ति घूमता पाया जाए तो उसे पाबंद करें अन्यथा पालना नहीं करने पर संबंधित थाना अधिकारी को सूचित कर संस्थागत कवारंटाईन किया जाए। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक दिलीपसिंह साथ रहे।