विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।इण्डियन रेडक्रास सोसायटी, जैसलमेर के पुनर्गठन के लिए महत्वपूर्ण बैठक सोमवार शाम जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना तथा अन्य अधिकारियों के साथ ही समाज-जीवन और परिवेश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सेवाभावी गणमान्य नागरिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
जैसाणवासियों की भावनाओं को सराहा
सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी ने रेडक्रास सोसायटी को इसके उद्देश्यों के अनुरूप निष्काम लोक सेवा का सशक्त माध्यम बनाने का आह्वान किया तथा इस दिशा में जैसलमेरवासियों की सक्रिय भागीदारी की भावनाओं की सराहना की।
सर्व सम्मति से हुआ कार्यकारिणी का गठन
इस अवसर पर सोसायटी की जैसलमेर इकाई का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया। इसमें जितेन्द्रसिंह राठौड़-चेयरमेन, मूलाराम चौधरी वाइस चेयरमेन एवं मनवन्त गहलोत कोषाध्यक्ष बनाए गए।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सात जनों को शामिल किया गया है। इनमें हरिवल्लभ कल्ला, डॉ. दाउलाल शर्मा, बृजमोहन रामदेव, दामोदर सिंह चौहान, हिम्मताराम चौधरी, राधाकिशन खत्री एवं नरेन्द्र व्यास शामिल हैं।
रेडक्रास सोसायटी जैसलमेर के अध्यक्ष, जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा सचिव पद के लिए अर्जुनदास चाण्डक को मनोनीत किया गया।
सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने सोसायटी के उद्देश्यों,, विधान एवं कार्यकारिणी की रूपरेखा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में नवीन आजीवन सदस्यता के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सदन की स्वीकृति प्राप्त की गई।
इस दौरान सभी उपस्थितजनों ने जिले में कोविड से बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम की गतिविधियों में हरसंभव समर्पित योगदान का संकल्प लिया और कहा कि कोराना गाईड लाईन की पालना के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए सभी मिलजुलकर पूरा-पूरा योगदान देंगे।