अतिरिक्त हो तो रख जाएं, आवश्यकता हो तो ले जाएं
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। नगर परिषद द्वारा गरीबों, बेसहारा तथा अभावग्रस्त व्यक्तियों के लिए हनुमान चौराहा स्थित आश्रय स्थल में ‘खुशियों की दुकान’ स्थापित की गई है। ‘‘आवश्यकता हो तो ले जाएं, अतिरिक्त हो तो दे जाएं’’ थीम पर खोली गई इस खुशियों की दुकान में शहरवासी अपने पास उपलब्ध अतिरिक्त सामग्री (खिलौने, कपड़े, स्टेशनरी, बर्तन तथा अन्य प्रकार की सामग्री) इस दुकान में दान कर सकेंगे जहां से कि जरूरतमन्द लोग अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को ले जा सकेंगे।
नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं आयुक्त शशिकान्त शर्मा ने जैसलमेर के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि इसमें सहयोग करें तथा अतिरिक्त सामान आदि खुशियों की दुकान को भेंट करें ताकि जरूरतमन्द लोग यहां से अपनी जरूरत के सामान को प्राप्त कर ले जा सकें।
सभापति ने कहा है कि वर्तमान कोरोना काल में इस प्रकार का प्रयोग उन लोगों के लिए काफी राहत देने वाला सिद्ध होगा जिन्हें विभिन्न वस्तुओं की जरूरत है। इसके साथ ही शहरवासी अपने वहां उपलब्ध अतिरिक्त किन्तु अनुपयोगी पड़ी वस्तुओं को एक स्थान पर दान कर सकेंगे और सेवा तथा परोपकार के साथ पुण्य का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सभापति ने शहरवासियों से खुशियों की दुकान में सामग्री भेंट करने का आह्वान करते हुए कहा है कि जरूरतमन्दों को खुशियां बांटने का यह बेहतर माध्यम है।