जिला कलक्टर आशीष मोदी ने तुरंत संज्ञान लेकर दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश राज्य स्तर पर ऑनलाईन दर्ज हुआ मामला
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर।मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों से ईलाज का पैसा लेने से संबंधित शिकायत पर जिला कलक्टर आशीष मोदी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जानकारी ली और तुरन्त एक्शन लेते हुए संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही के लिए सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) को निर्देशित किया। जिला कलक्टर को यह शिकायत मीडिया के माध्यम से शनिवार को प्राप्त हुई, इस पर त्वरित कार्यवाही की गई।
जिला कलक्टर के निर्देश प्राप्त होते ही सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) अशोक कुमार ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए संबंधितों से सम्पर्क किया और राज्य स्तर से संबंधित होने के कारण इस मामले में कार्यवाही के लिए परिवादी को प्रेरित कर राज्य स्तर पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवायी। अब इस शिकायत पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की राज्य शिकायत निवारण समिति द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
इस मामले में परिवादी फलसूण्ड निवासी लूणकरण राठी ने राजस्थान राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी (चिरंजीवी) को यह शिकायत दर्ज कराई है कि शुभम अस्पताल जोधपुर में ईलाज कराने के बाद जब छुट्टी का वक्त आया तब चिकित्सकों ने बिल जमा करवाने के लिए बोला।
इस पर अस्पताल वालों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास इस आशय का कोई आदेश नहीं आया है, बिल का भुगतान तो करना ही पड़ेगा। उनके साथ ही वहां ईलाज कराने वाले नखताराम जाट ने भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पर्ची दिखाई, तब भी चिकित्सक ने इस योजना का लाभ देने से साफ मना कर दिया। इस पर ईलाज के पैसों का भुगतान किया गया।