बड़ाबाग गांव हुआ कोरोना मुक्त जोनल अधिकारी ने ली पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक

लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने एवं गाईड लाईन

की पालना करने की दी सीख

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जोनल अधिकारी एवं कोषाधिकारी आनंद जगाणी ने बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ाबाग में कोरोना के नियंत्रण के लिए गठित पंचायत स्तरीय कोर कमेटी एवं ग्राम स्तरीय निगरानी दलों की संयुक्त बैठक ली एवं बडा बाग कोरोना मुक्त होने पर सभी ग्रामीणों एवं पंचायत कोर कमेटी के सदस्यों को बधाई दी एवं कहा कि उनके सक्रिय प्रयासों से ही बड़ाबाग कोरोना मुक्त हुआ हैं।

जोनल ऑफिसर आनन्द जगाणी की अध्यक्षता में राउमावि किशनघाट में आयोजित हुई बैठक में  बड़ाबाग सरपंच श्रीमती जशोदा, पीईईओ बड़ाबाग, उप सरपंच सवाईनाथ, किशनघाट एवं बड़ाबाग के बीएलओ तथा एएनएम सहित ग्राम निगरानी दलों के वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में पंचायत के कोरोना संक्रमितों की संख्या की समीक्षा की गई, अब शेष 07 संक्रमित होम आइसोलेट रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, सम्बधित एएनएम एवं निगरानी दल लगातार सम्पर्क में है। पंचायत के कुल 2 राजस्व गांवों बड़ाबाग एवं किशनघाट में से बडाबाग कोरोना मुक्त हो गया है, किशनघाट के  भी जल्दी कोरोना मुक्त हो जाने की उम्मीद है।

जोनल ऑफिसर ने सरपंच, इन वार्डों के वार्ड पंचों एवं वार्ड प्रभारियों को बधाई देते हुए आग्रह किया कि इस स्थिति को आगे भी बनाए रखें साथ ही सभी जन प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों से पंचायत को कोरोना मुक्त करने के लिए इसी प्रकार सतर्क रहने का आह्वान किया। जगाणी ने कहा कि मास्क, सेनिटाइजर और परस्पर दूरी रखका हम कोरोना को हरा सकते हैं। विवाह एवं अन्य भीड़ वाले आयोजनों से बचने में ही समझदारी है,साथ ही अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।