विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी की प्रेरणा से विंड वल्र्ड इण्डिया लिमिटेड क्लीन एनर्जी फोरऐवर एवं सीएलपी ने जिले में कोविड-19 के प्रबंधन में सामाजिक सरोकारों की कड़ी में गुरूवार को 2 माह के लिए निःशुल्क सेवा के रूप में एम्ब्यूलेंस प्रदान की है।
एम्ब्यूलेंस की उपलब्धता से मरीजों को मिलेगी राहत
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने बताया कि विंड वल्र्ड इण्डिया लिमिटेड ने जिला प्रशासन के कोविड प्रबंधन के सहयोग के लिए यह एम्ब्यूलेंस 2 माह के लिए ड्राईवर की सुविधा सहित 4 हजार किलोमीटर प्रतिमाह चलाने के लिए निःशुल्क प्रदान की है। उन्होंने बताया कि यह एम्ब्यूलेंस कम्पनी के एजीएम (भूमि एवं विधि) सुनील मराठा एवं लाईजन मेनेजर जावेद खान ने सुपुर्द की। उन्होंने बताया कि यह एम्ब्यूलेंस कोविड मरीजों की सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेश चैधरी को उपलब्ध कराई गई।
सहयोग के लिए की सराहना, जताया आभार
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विंड वल्र्ड इण्डिया लिमिटेड का कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में निःशुल्क एम्ब्यूलेंस प्रदान करने के लिए उनका तहेदिल से आभार जताया एवं कहा कि वे आगे भी इस प्रकार की आपदा के समय जिला प्रशासन का पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।