मेसर्स रिन्यू सोलर पॉवर लिमिटेड ने जिला प्रशासन को कोविड प्रबंधन के लिए दी दो निःशुल्क एम्ब्यूलेंस

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जताया आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर।  जिला कलक्टर आशीष मोदी की प्रेरणा से मेसर्स रिन्यू सोलर पॉवर लिमिटेड ने अपनी सामाजिक सरोकार को निभाते हुए सीएसआर से जिले में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए मरीजों की सहायता के लिए सोमवार को दो निःशुल्क एम्ब्यूलेंस प्रदान की है। इसमें से एक एम्ब्यूलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेसड़ा के लिए एवं एक एम्ब्यूलेंस जैसलमेर मुख्यालय पर उपलब्ध करायी है। ये एम्ब्यूलेंस कम्पनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराई। इस मौके पर सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार भी उपस्थित थे।

एम्ब्यूलेंस की उपलब्धता से मरीजों को मिलेगी राहत

अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने बताया कि मेसर्स रिन्यू सोलर पॉवर लिमिटेड ने जिला प्रशासन के कोविड प्रबंधन के सहयोग के लिए दो एम्ब्यूलेंस 2 माह के लिए ड्राईवर की सुविधा सहित 4 हजार 500 किलोमीटर प्रतिमाह चलाने के लिए निःशुल्क प्रदान की है।

सहयोग के लिए की सराहनाजताया आभार

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मेसर्स रिन्यू सोलर पॉवर लिमिटेड का कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में निःशुल्क एम्ब्यूलेंस प्रदान करने के लिए उनका तहेदिल से आभार जताया एवं कहा कि वे आगे भी इस प्रकार की आपदा के समय जिला प्रशासन का पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

सामाजिक सरोकार के रूप में कार्य करती है कम्पनी

कम्पनी के संजय वर्गिस प्रेसिडेंट सोलर ने बताया कि ये एम्ब्यूलेंस कोरोना संक्रमण काल में मरीजों के उपचार की सुविधा के लिए कम्पनी के सामाजिक सरोकारों के दायित्व के रूप में प्रदान की है। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा भेसड़ा व जैसलमेर मुख्यालय के लिए ये एम्ब्यूलेंस जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेसड़ा में रिन्यू सोलर पॉवर लिमिटेड द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए 12 बैड्स विथ गद्दे के साथ उपलब्ध कराए गए है। उन्होंने बताया कि अभी तो यह एम्ब्यूलेंस दो माह के लिए प्रदान की गई है। लेकिन जिला प्रशासन की आवश्यकतानुरूप आगे भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।