रिजवान फाउंडेशन द्वारा आॅक्सीमीटर और कंस्ट्रेटर जिला कलेक्टर को सुपुर्द जिला कलक्टर ने सहयोग के लिए जताया आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी की प्रेरणा पर कोरोना संक्रमण के काल में मरीजों को आॅक्सीजन उपलब्ध कराने एवं मरीजों की आॅक्सीमीटर से प्लस रेट जांच करने के लिए रिजवान फाउण्डेशन द्वारा मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में संस्था के प्रतिनिधि चन्दन सिंह भाटी ने जिला कलक्टर मोदी को 6 आॅक्सीजन कन्सट्रेटर व 50 आॅक्सीमीटर ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए प्रदान किए।

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने रिजवान फाउण्डेशन आॅफ इण्डिया द्वारा कोरोना संक्रमण काल में उपलब्ध कराये गए आॅक्सीजन कन्सट्रेटर एवं आॅक्सीमीटर के लिए फाउण्डेशन के प्रति आभार जताया एवं बताया कि ये उपकरण ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध कराये जाएगें जो मरीजों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगें। उन्होंने सस्था के चन्दनसिंह भाटी को आगे भी किसी भी प्रकार की महामारी आने पर इस प्रकार सहयोग करने को कहा।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, जिला कोविड प्रभारी यू आई टी सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिसिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, जिला रसद अधिकारी जब्बरसिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्चना व्यास, उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी, आरसीएचओ डॉ कुणाल साहू, आयुक्त शशिकांत शर्मा के साथ ही संस्था के प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह चैहान भी उपस्थित थे।