सेक्टर बैठक एवं नसबन्दी कैम्प का हुआ सफल आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर -म्याजलार । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार में परिवार कल्याण नसबन्दी केम्प का आयोजन किया गया । चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मृगांग माथुर ने बताया की ब्लॉक सम की ब्लॉक मिटींग में श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेष चौधरी व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल द्वारा के निर्देशानुसार अधिक से अधिक नसबन्दी केस कराने हेतु डॉ. माथुर ने विशेष अभियान चलाया जिससें क्षेत्र की 26 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 2 महिलाऐं अयोग्य पाई गई तथा शेष 24 महिलाओं का सफल नसबन्दी ऑपरेशन किया गया जिसमें जैसलमेर टीम में डॉ. रविन्द्र सांखला व डॉ. जे.पी. मीणा मेल नर्स हरिष जांगीडए एलटी गणपत सुथार की टीम ने अपनी सेवाऐं दी ।
इस अवसर पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल ने निरक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिले के दुर दराज सिमावर्ती क्षेत्र में फसल कटाई व होली के अवसर को देखते हुए भी केम्प को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया एवं नसबन्दी केम्प में लाभार्थीयों के परिजनो को राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इससे पुर्व सेक्टर बैठक का आयोजन कर मासिक कार्य प्रगती की समीक्षा की एवं अपने कर्तव्य गुणान्तमक सुधार हेतु आदेषित किया गया इस अवसर पर पीरामल स्वास्थ्य के विजेन्द्र भाटिया मेल नर्स रामरतन झरना मीणा डीईओ हरिसिह सोढा, एएनएम सुनिता पुजा मोनीका निरु ममता चिना रेनु एवं क्षेत्र की समस्त आशा सहयोगिनी उपस्थित रही एवं आपातकालीन सेवा 108 के ईएमटी पाबुराम व पाईलेट आशीष चौधरी ने अपनी सेवाऐं दी।