विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजन की श्रंखला में 21 जून को बापू अभियान के तहत जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में सोमवार को प्रातः 8 बजे इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में 151 पौधों का पौधारोपण किया जायेगा।
सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे 21 जून को पौधारोपण के सम्बन्ध में समस्त आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। समारोह में कोविड प्रोटोकाॅल की पालना किया जाना सुनिश्चित करावे।