अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून सोमवार को वर्चुअल तरीके से होगा कार्यक्रम घर बैठे ऑनलाईन जुड़कर हो सकेगा योगाभ्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। आगामी 21 जून, सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातःकाल 7 से 8 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअल ढंग से घर बैठे योगाभ्यास में भाग लिया जा सकेगा।

आयुर्वेद विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम ‘‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’’ थीम पर आयोजित हो रहा है। इसके अन्तर्गत 21 जून को प्रातःकाल 7 से 8 बजे तक डिजिटल, वर्चुअल एवं इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के माध्यमों का अधिकाधिक उपयोग करते हुए लोग घरों से ही कार्यक्रम में जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जैसलमेर जिलेवासियों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर योगाभ्यास से जुड़ने का आह्वान किया है।

आयुर्वेद विभागीय उप निदेशक डॉ. रामनरेश शर्मा ने बताया कि इस ऑनलाईन कार्यक्रम से जुड़ने के लिए लिंक जारी किया गया है। इसके माध्यम से लोग अपने घर पर ही रहकर योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखकर योगाभ्यास कर सकेंगे।

लिंक ये हैं –

webex link –

https://rajasthan-gov.webex.com/webappng/sites/rajasthan-gov/meeting/download/5f468e7b03dcb0f069be32a0201c44bc

facebook link –

https://www.facebook.com/JaisalmerDistrict/

ऑनलाईन कार्यशाला एवं प्रोटोकॉल प्रेक्टिस सेशन जारी

योग दिवस से पूर्व आयुर्वेद विभाग द्वारा शनिवार को प्रातः 7 से 8 बजे दिवसीय ऑनलाइन कॉमन योगा कार्यशाला व प्रोटोकोल प्रैक्टिस सेशन हुआ। इसमें योग विशेषज्ञ डॉ. हेमतोष पुरोहित द्वारा दी योग विषयक व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें योग के बारे में जनता में  योग के महत्व व दैनिक जीवन चर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। रविवार को भी सवेरे इसी तरह प्रेक्टिस सेशन होगा।

‘योग के लाभ विषयक निबंध प्रतियोगिता

उन्होंने बताया कि 8 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता भी आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित की गई है। इसका विषय है ‘‘योग के लाभ।’’ प्रतियोगी निबंध का पीडीएफ फॉर्मेट बनाकर विभाग के ई मेल आई डी dao.jai.ayu@rajasthan.gov.in पर मेल कर सकते हैं। विजेताओं को आयुर्वेद विभाग, जैसलमेर द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।