अस्पताल में मरीजों की सभी जांचे निःशुल्क हो यह सुनिश्चित करे बाहर से एक भी जांच न हो- जिला कलक्टर

जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करावें-विधायक

मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में अस्पताल प्रबन्धन पर विस्तार से समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की समस्त जांचे अस्पताल में निःशुल्क हो यह सुनिश्चित करे एवं किसी भी मरीज को बाहर से जांच करवाने के लिए चिकित्सक नहीं लिखे, इस बात की भी प्रभावी माॅनिटरिंग करे। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लगभग सभी प्रकार की जांचों की सुविधा उपलब्ध हैं, इसलिए मरीजों को इसका पूरा लाभ मिलना चाहिए।

जिला कलक्टर मोदी गुरुवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित राजस्थान मेडिकेयर सोसायटी जैसलमेर की बैठक ले रहे थे। बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे.आर. पंवार, आरसीएचओ डाॅ. कुणाल साहु, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. वी.के. वर्मा, कोषाधिकारी आनंद जगाणी के साथ ही अन्य सदस्य उपस्थित थे।

निर्धारित समय तक लेब में हो सेंपल जांच कार्य

जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में दोपहर 2 बजे तक अनिवार्य रूप से सेंपल जांच का कार्य हो, यह सुनिश्चित करे। उन्होंने लेब तकनीशियन को भी निर्देश दिए कि वे लेब में जांच के कार्य को प्रभावी ढंग से निर्धारित समय तक करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने अस्पताल में सहज दृश्य स्थल पर अस्पताल में होने वाली निःशुल्क जांचों के सम्बन्ध में बोर्ड डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। साथ ही हेल्प लाइन नम्बर की स्थापना करने एवं वहां पर कार्मिक तैनात कर जांच कार्य के सम्बन्ध में जो भी शिकायत प्राप्त होती हैं, उसके लिए अलग से रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिए।

निर्धारित युनिफाॅर्म में रहे स्टाफ

जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेडिकल एवं पेरामेडिकल स्टाफ को निर्धारित युनिफाॅर्म पहनने के लिए पाबंद करने, सफाई व्यवस्था में ओर अधिक सुधार लाने, नियमित रूप से बेडशीट बदलने की कार्यवाही करे, इसके लिए नर्सिंग इन्चार्ज को पाबंद करने को कहा एवं यह भी हिदायत दी कि नर्सिंग प्रभारी इसकी नियमित रूप से माॅनिटरिंग कर इस व्यवस्था में सुधार लाए।

पुलिसकर्मी सुरक्षा के प्रति रहे मुस्तैद

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला परिषद से जो स्वीकृतियां जारी हुई हैं, उसमें एक माह में कार्य करवाने की व्यवस्था करावे। बैठक के दौरान पुलिस चैकी पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करवाने के लिए आठ-आठ घण्टे में पुलिसकर्मी तैनात रखने के निर्देश दिए ताकि पीछे के गेट से अवांछनीय व्यक्ति या लपके अस्पताल परिसर में नहीं घुसे। इसके साथ ही अस्पताल के पीछे के दरवाजे को बंन्द करवाने की भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही मोर्चरी के पास डी-फ्रिजर रखने के लिए कक्ष का निर्माण करवाने पर भी चर्चा की गई।

मरीजों को मिले बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि उनके विधायक मद से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जिला अस्पताल में व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों में उपकरण एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 46 लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस राशि में से जिला अस्पताल में जो बचत हुई हैं, उसमें से आवश्यकतानुसार उपकरण खरीद करने की कार्यवाही करे। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, उसी भाव से चिकित्सा अधिकारियों को सेवा एवं कार्य करने के निर्देश दिए।

सफाई व्यवस्था हो बेहतर

उन्होंने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई ठेकेदार के साथ, जो शर्ते निर्धारित की गई हैं, उसकी पालना में सफाई का कार्य हो, उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग की व्यवस्था नियमित रूप से की जावे। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया ताकि वहां भर्ती मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को अच्छा शुकुन मिले।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पंवार ने बैठक में मेड़िकल रिलीफ सोसायटी के आय-व्यय मद के बारें में विस्तार से जानकारी दी एवं साथ ही गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने अस्पताल में खरीदी जाने वाली बेडशीट, इसीजी मशीन व स्टुल के बारें में भी अवगत करवाया।