विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। मुख्यमंत्री द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के लिए की गई पैकेज की घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दिशा-निर्देशों की पालना में जिले में कोविड-19 महामारी के पीड़ित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कोरोना सहायता की घोषणा के क्रम में जिले के पात्र परिवारों और बच्चों को इस महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ने के लिए उपखण्ड स्तर (शहरी एवं ग्रामीण) पर समितियों का गठन किया गया है। इस आशय का आदेश जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि इन समितियों द्वारा राज्य सरकार की गाईडलाईन में दी गई पात्रतानुसार बच्चों एवं परिवारों का चयन किया जाएगा। चयन के बाद उनकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर जिला कलक्टर जैसलमेर को आर्थिक सहायता के लिए अभिशंषा के सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगी।
आदेश के अनुसार उपखण्ड स्तर पर शहरी क्षेत्र के लिए गठित की गई समिति में उपखण्ड अधिकारी को अध्यक्ष तथा नगर परिषद के आयुक्त/नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस समिति में सदस्य के रूप में रहेंगे।
आदेशानुसार उपखण्ड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए गठित की गई इस समिति में उपखण्ड अधिकारी को अध्यक्ष और विकास अधिकारी(ग्रामीण क्षेत्र) को सदस्य सचिव के रूप में मनोनीत किया गया है। इसी क्रम में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को सदस्य के रूप में लगाया गया है। इस योजना के संबंध में नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना होंगे।