जैसलमेर शहरवासियों को सरकारी बिल्डिंग पर तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नहीं करने की दी हिदायत

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। नगर परिषद जैसलमेर के आयुक्त शशिकांत शर्मा ने जैसलमेर नगरी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने एवं पर्यटन महत्व को देखते हुए समस्त जैसलमेर वासियों से अपील की हैं कि वे सरकारी बिल्डिंग पर पोस्टर- होर्डिंग्स न लगावे। इसके साथ ही किसी भी प्रकार का कचरामलबा तथा निर्माण सामग्री सार्वजनिक जगह पर न फेके जाने की हिदायत दी हैं।

उन्होंने पालतू पशु खुला न छोड़नेपॉलिथिन का उपयोग न करनेआवश्यक सामान के लिए कपड़े का बैग का उपयोग करनेखाली भूखण्ड मालिक भूखण्ड की चार दीवारी कर नियमानुसार निर्माण कार्य करना सुनिश्चित करे। इसके अलावा अपनी दुकान ठेले में कचरा पात्र अनिवार्य रूप से रखना सुनिश्चित किया जावे। कचरा खुले में न फेके अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाकर निर्धारित शास्ति वसूल की जावेगी।