जल जीवन मिशन जेजेएम की मासिक बैठक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में जल जीवन मिशन जेजेएम की मासिक बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरि सिंह मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में घर घर नल से जल के संबंध में स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की एवं बैठक के दौरान  ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के बैंक खातों की प्रगति की चर्चा की गई। आईएसए प्रेरणा हुमन एंड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के कार्यों में तीव्रता एवं निर्धारित समय सीमा में कार्य किए जाने पर जोर दिया गया इसी दौरान 15 अगस्त तक सभी ग्राम कार्य योजना ग्राम सभा में अनुमोदन करवाने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान स्थानीय महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया तथा अन्य विभागों एवं अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी जेपी जोरवाल ने स्वीकृत एवं प्रस्तावित नल कनेक्शन एवं परियोजना की चर्चा की आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में वर्तमान में नल कनेक्शन की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जल जीवन मिशन योजना की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आईएस ए प्रेरणा ह्यूमन एंड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के जिला परियोजना समन्वयक जितेंद्र सिंह शेखावत ने प्रगति की चर्चा की गई।

 बैठक के दौरान यूआईटी चेयरमैन अनुराग भार्गव अधीक्षण अभियंता वाटर शेड उदाराम राव भूजल वैज्ञानिक विमल सोनी अधिशासी अभियंता पोखरण अशोक कुमार अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार शर्मा नाचना अधिशासी अभियंता चतराराम एवं डब्ल्यू एस एस ओ के जिलाधिकारी चेलूराम बारूपाल उपस्थित थे।