शहीदों का श्रद्धापूर्वक स्मरण पुष्पान्जलि अर्पित मौन कार्यक्रम हुआ शहीदों के जीवन से प्रेरणा पाने का आह्वान
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जैसलमेर में मंगलवार को शहीद दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों को पुष्पान्जलि अर्पित की गई। अहिंसा यात्रा व मौन कार्यक्रम के आयोजन हुए।
शहर में निकली अहिंसा यात्रा
शहीद दिवस आयोजन की शुरूआत गडसीसर गेट से हुई जहाँ अतिथियों विधायक रूपाराम, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, बीएसएफ के डीआईजी अरुण कुमार सिंह, जिला कलक्टर आशीष मोदी, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर एवं सह संयोजक रूपचन्द सोनी आदि ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद सागरमल गोपा की प्रतिमा को पुष्पहार पहनाया और अहिंसा यात्रा को हरी झण्डी दिखायी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपीन शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, नगर परिषद के आयुक्त शशिकान्त शर्मा, जिला रसद अधिकारी जब्बर सिंह, महिला एवं बाल विकास विभागीय उप निदेशक सुभाष विश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार गोयल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा सहित गांधीवादी कार्यकर्ता, जिलाधिकारी, समाजसेवी, जन प्रतिनिधि, बीएसएफ एवं पुलिस के जवान, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स, खिलाड़ी, नेहरू युवा केन्द्र के युवा स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अहिंसा यात्रा में इन सभी अतिथियों के साथ ही पुलिसकर्मी, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एण्ड गाईड, जिला प्रशासन आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
अहिंसा यात्रा गड़सीसर गेट से शुरू होकर सूचना केन्द्र कॉर्नर, राजकीय बालिका उमावि, नगर परिषद्, एयरफोर्स चौराहा आदि मुख्य मार्गों से होेते हए पंचायत समिति सम के समीप स्थित शहीद स्मारक पहुंच कर कार्यक्रम में परिवर्तित हुई। इस दौरान यात्रा में उपस्थित सभी सम्भागियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मास्क वितरित किए गये।
अहिंसा यात्रा की समाप्ति पर शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच कर सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की तस्वीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर पुष्पान्जलि अर्पित की और दीप प्रज्वलन किया।
मौन कार्यक्रम
इसके पश्चात् आयोजित मौन कार्यक्रम में शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक पर दो मिनट का मौन धारण करवाया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से सम्भागियों को भगतिंसंह के उद्गारों पर केन्दि्रत महत्वपूर्ण वाक्यांशों के प्ले कार्डस का वितरण द्वारा किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के सहसंयोजक रूपचंद सोनी ने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया गया तथा अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की जीवनी पर प्रकाश डाला।
शहीदों की तरह रखें समाज सेवा का ज़ज़्बा
जैसलमेर विधायक रूपाराम ने गरीबी और अमीरी के बीच की खाई को पाटने, मानवीय संवेदनाओं के साथ गरीबों, असहायों एवं जरूरतमन्दों की सेवा करने और सेवा के ज़ज्बे के साथ लोक कल्याण में समर्पित भाव जुटने का आह्वान किया और कहा कि हम समाज-जीवन के जिस क्षेत्र में कार्यरत हों, वहाँ दायित्व निर्वहन में जनसेवा को सर्वोपरि रखें। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें शहीदों से प्रेरणा पाकर समाज और देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर देने के लिए सदैव तत्पर रहने की भावना से काम करने की सीख लेनी होगी।
युवाओं से आह्वान – प्रेरणा पाएं
नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने युवाओं से कहा कि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा पाकर आगे बढ़ें और समाज तथा देश के विकास में भागीदारी निभाएं।
शहीदों के जीवन दर्शन को आत्मसात करें
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने स्वतंत्रता आन्दोलन में भगतसिंह एवं महात्मा गांधी के योगदान पर विस्तार से जानकारी दी और इससे संबंधित घटनाओं के माध्यम से शहीदों के जीवन से प्रेरणा पाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अन्त में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने सभी आगन्तुकों एवं जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इन्होंने लिया हिस्सा
इस दौरान बीएसएफ के डीआईजी अरुण कुमार सिंह, महात्मा गांधी जयन्ती 150 वीं वर्ष समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिह मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश सीरवी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा, प्रमुुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.आर. पंवार, बीएसएफ 119 बटालियन के रविन्द्रसिंह चन्देल, जिला खेल अधिकारी गोविन्द सिंह परिहार पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, गांधीवादी कार्यकर्ता राजूराम प्रजापत, पार्षद कमलेश छंगाणी, आनंद व्यास, पूर्व पार्षद मेघराजसिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम कल्ला, समिति ब्लॉक समन्वयक सुरेन्द्र खत्री, शंकरसिंह करड़ा, दिलीपसिंह बरमसर, संजय हर्ष, स्थानीय स्काउट संघ के सचिव विनोद बिस्सा, नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक फतेहलाल भील, डाईट के प्राचार्य महेश बिस्सा, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास, तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. घनश्याम गोस्वामी एवं आरती मिश्रा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन की रस्म अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना ने अदा की।