विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार नगर परिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा द्वारा नगर के आम नागरिको/दुकानदारों से अपील की गई है कि दुकानो,प्रतिष्ठानो, सार्वजनिक स्थानों, विद्युत पोलो, राजकीय भवनों की दीवारों आदि में लगे बोर्ड एवं सार्वजनिक स्थल रोड साईड में जैसलमेर शैली के विरूद्ध लगे सांकेतिक बोर्ड, फ्लेक्स, बैनर इत्यादि को आगामी 03 दिवस मे हटाना सुनिश्चित करें।
आयुक्त नगर परिषद द्वारा जारी की गई अपील के अनुसार जैसलमेर शैली के विरूद्ध लगे बैनर नहीं हटाने पर नगर परिषद द्वारा सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी एवं नगर परिषद द्वारा हटाया जाकर समस्त हर्जा खर्चा की जिम्मेदारी सम्बन्धित की होगी। उन्होंने बताया कि जैसलमेर शैली के अनुसार पीले रंग बैकग्राउण्ड पर गेरूवा रंग से लिखवाया जाए।