विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर जिला।कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार जिले में स्थापित ई-मित्र प्लस मशीनों के अधिकाधिक उपयोग व व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए समस्त विभागों के अधिकारियांे, कार्मिकों एवं आमजन के लिए शुक्रवार को पंचायत समिति सांकड़ा मुख्यालय पोकरण के विडियो कॉफ्रेस हॉल में ई-मित्र प्लस मशीन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सूचना सहायक जगदीष कुमार द्वारा ई-मित्र प्लस मशीन पर उपलब्ध प्रमुख सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि आम जनता ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से बिजली बिल, पानी बिल, मोबाईल बिल आदि का भुगतान नकद या ऑनलाईन कर सकती है। इस मशीन के माध्यम से जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, जमाबंदी, गिरदावरी जैसे कई डिजिटल प्रमाण पत्र प्रिंट किए जा सकते है।
इसके साथ ही सूचना सहायक जगदीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन, जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न विभागों से संबंधित जानकारियों तथा समय-समय पर राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से सीधे प्रसारण के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा गौतम राम चौधरी, द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थापित कर्मचारियांे व जनप्रतिनिधियों सेे यह विनम्र अपील की कि वे ई-मित्र प्लस मशीन की उपयोगिता के बारे में आमजन को जागरूक कर, इसके अधिकाधिक उपयोग को सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी चित्रकेतु सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संजय माली, ग्राम विकास अधिकारी भूरसिंह, कनिष्ठ लिपिक मोहित पुरोहित, षिषुपाल सिंह, पूनम सिंह, ई-कनेक्ट इंजीनीयर साईं राम, राजनेट इंजीनीयर सांवलाराम, ई-मित्र धारक सुरेष गांधी सहित कई जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।