विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद शुक्रवार, 6 अगस्त से रविवार, 8 अगस्त तक तीन दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर दौरे पर रहेगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार, 6 अगस्त को 11 बजे लाठी पहुंचेगे। वहां पर वे बा-बापू वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण तथा जनसुनवाई करेगे। इसके पश्चात वे पोकरण क्षेत्र का भ्रमण करेगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार, 7 अगस्त को पोकरण स्थित बलाड में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जनसुनवाई में शिरकत करेगे। इसके पश्चात् नई भिखोडाई तथा चांदनी-मेघासर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जनसुनवाई में भाग लेगे।
उन्होंने बताया कि रविवार, 8 अगस्त को घंटियाली में जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत पेयजल योजना घंटियाली व ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास व जनसुनवाई करेगे। इसके बाद वे पोकरण क्षेत्र के गोमट में बाप-बापू वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम व जनसुनवाई करेगे। मंत्री गोमट से रवाना होकर मोरानी जाएगे। यहां पर वे ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास तथा जनसुनवाई करेगे।