हर व्यक्ति करे पौधारोपण-शाले मोहम्मद
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और पौधारोपण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने जिले के बांधेवा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवस्थापित कन्या वाटिका में पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और इनका सुरक्षित पल्लवन करते हुए वृक्षों के विस्तार को समय की प्राथमिक एवं अनिवार्य आवश्यकता के बारे में बताया और कहा कि इस दिशा में व्यक्तिगत फर्ज मानकर हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हाल ही कोरोना काल ने सभी को अच्छी तरह यह अहसास करा दिया है कि ऑक्सीजन के बिना हमारा जीवन संकट में आ जाएगा। और इस ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति को बनाए रखने के लिए पौधे नितान्त महत्वपूर्ण प्राणाधार हैं। इससे सीख लेकर हर व्यक्ति को चाहिए कि वह पौधे लगाएए उनकी परवरिश करे और वृक्ष के रूप में विकसित हो जाने तक ध्यान रखे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि सरकार ने बा-बापू वाटिकाओं के माध्यम से जन भागीदारी से पौधारोपण का जो अभियान चलाया है उसमें सहभागता निभाना हम सभी का फर्ज है और जहां कहीं अवसर हो, वहां पौधारोपण किया जाना चाहिए।