महात्मा गांधी के विचारों और उपदेशों को आत्मसात करने का आह्वान
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष व स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उत्सवी आयोजनों के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में अगस्त क्रान्ति सप्ताह की शुरूआत बुधवार को गड़सीसर गेट स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पान्जलि से हुई।
इसके उपरान्त गोपा स्मारक से हिन्द स्वराज रैली निकली, जो आसनी रोड, गोपा चौक, मुख्य बाजार आदि से होकर हनुमान चौराहा स्थित गांधी दर्शन पहुंचकर कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई। यहां गांधी मूर्ति पर पुष्पान्जलि अर्पित की गई। इन कार्यक्रमों में गांधीवादी विचारकों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शहीद सागरमल गोपा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने वालों में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, धीरज देसाई, प्रधान कृष्णा चौधरी, राधेश्याम कल्ला, गांधी दर्शन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर एवं सह संयोजक रूपचन्द सोनी, पूर्व प्रधान लखसिंह भाटी, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खान, रतनाराम भील, देवकाराम माली, नगर परिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा, प्रमुख हैं। इनके अलावा काफी संख्या में उपस्थितजनों ने पुष्पान्जलि अर्पित कर नमन किया।
गांधी दर्शन पर आयोजित पुष्पान्जलि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को पुष्पहार पहना तथा शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया गया। संचालन गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक रूपचन्द सोनी ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए वक्ताओं में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, धीरज देसाई, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, नगर परिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा आदि ने महात्मा गांधी के विचारों और उपदेशों को मौजूदा समय में प्रासंगिक बताया और इन्हें जीवन में पूरी तरह आत्मसात करते हुए देश के समग्र विकास और जन कल्याण में समर्पित सहभागिता का आह्वान किया। दिलीप सिंह ने प्रेरणा गीत गाया।
स्वागत भाषण उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी ने दिया और अगस्त क्रान्ति सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी दी और सभी आयोजनों में सक्रिय सहभागिता का आग्रह किया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुन्दर सिंह, उप निदेशक (महिला एवं बाल विकास) सुभाष विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक हिम्मतसिंह कविया, खेल विशेषज्ञ लक्ष्मणसिंह तंवर, जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई सहित जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, पार्षदगण, गांधी दर्शन समिति के दिलीपसिंह सोलंकी, जयसिंह, जाकिर हुसैन, अमृत विश्नोई, तरुण दईया, अकरम मेहर, शंकर सिंह एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गुरुवार को सिटी पार्क में सामूहिक सफाई एवं श्रमदान
अतिरिक्त जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत 12 अगस्त को प्रातः 7 बजे सिटी पार्क में सफाई एवं स्वच्छता का श्रमदान कार्यक्रम होगा। वहीं 13 अगस्त को सांय 4 बजे नगर परिषद सभागार में अगस्त क्रांति एवं गांधी जीवन दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन होगा।