जिला स्तर पर जिला कलक्टर के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने विभिन्न विभागों की गतिविधियों से संबंधित जिला कलक्टर के साथ ही विभागिय अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा.निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यातायात, प्रशासनिक सुधार, ऊर्जा, उद्योग विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकरणों एवं गतिविधियों के संबंध में वीसी के माध्यम से चर्चा की तथा समय पर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिल मुख्यालय पर डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला कलक्टर आशीष मोदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर, आयुक्त नगर परिषद शशिकान्त शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र हरीश व्यास भी उपस्थित थे।