जिला कलक्टर ने इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना-2021 के सम्बन्ध में शहरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स व सर्विस सेक्टर के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ‘‘इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना-2021‘‘ को स्वायत शासन विभाग के अधीन प्रारम्भ की हैं। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना काल से प्रभावित स्ट्रीट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वाले लोग जैसे हेयर डेसर, रिक्शा वाला, कुम्हार, खाती, मोची, दर्जी, धोबी, रंग पेन्ट करने वाले, नल-बिजली मरम्मत करने वाले इत्यादि एवं बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सम्बल बनाने एवं पुनः स्थापित करने के लिए 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

जिला कलक्टर ने इस योजना के सम्बन्ध में नगरीय निकाय के साथ ही अन्य अधिकारियों की बैठक ली एवं विशेष रूप से नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना के सम्बन्ध में अभी से ही शहरी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करे एवं ऐसे पात्र लाभार्थियों को चिन्ह्किरण करने की कार्यवाही करे ताकि इस योजना से सम्बन्धित जब पोर्टल चालू होगा तो उसमें उनके आवेदन पत्र भरवावे एवं ऋण स्वीकृति की कार्यवाही करावे।

जिला कलक्टर ने बताया कि यह योजना 31 मार्च 2022 तक ही लागू रहेगी एवं इसमें लाभार्थी को 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इस ऋण के मोरेटोरियम की अवधि 3 माह होगी तथा ऋण पुर्नभुगतान की अवधि 12 माह की होगी। यह योजना केवल नगरीय निकाय क्षेत्र में रह रहे नागरिकों के लिए लागू होगी।

आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा ने इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा लाभार्थी को उपलब्ध कराई जायेगी ताकि वह अपना छोटा व्यापार को पुनः विकसित कर सके।