जैसलमेर – मल्का प्रोल क्षेत्र के जरूरतमन्द कलाकार परिवारों को खाद्यान्न सामग्री के किट्स वितरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर की लोक कलाकार सोना की बदौलत उसके क्षेत्र मल्का प्रोल कच्ची बस्ती के कई कलाकार परिवारों ने जयपुरी सामान ग्रुप की सीईओ मनीषा पाण्डे की पहल एवं प्रयासों से खाद्यान्न किट प्राप्त कर राहत का अहसास किया। गरीब परिवार की कलाकार सोना ने खाद्यान्न की जरूरत का जिक्र किया। इस पर सीईओ मनीषा पाण्डे ने जिला रसद अधिकारी जबरसिंह चारण से इस बारे में चर्चा की। जिस पर रसद विभाग की ओर से प्राप्त खाद्यान्न किट्स का वितरण मल्का प्रोल में इन महिलाओं को रविवार को रक्षाबंधन पर किया गया। जयपुरी सामान ग्रुप की सीईओ मनीषा पाण्डे ने कलाकार परिवारों के लिए सहायता मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया है और कहा है कि कोरोना काल की वजह से मुश्किल हालातों से रूबरू हुए कलाकारों और जरूरतमन्द परिवारों के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर खाद्यान्न सामग्री के किट्स वितरण का अभियान इन परिवारों के लिए सम्बल प्रदान करने वाला रहा है। इन जरूरतमन्द परिवारों ने भी जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

रक्षाबंधन पर्व मनाया

इस अवसर पर मल्का प्रोल क्षेत्र के कलाकार परिवारों की बालिकाओं एवं महिलाओं ने जयपुरी सामान ग्रुप की सीईओ, हस्तशिल्प प्रमोटर मनीषा पाण्डे की कलाई पर राखी बांधी। सभी उपस्थित संभागियों ने एक-दूसरे को राखी बांध कर सुरक्षा, प्रेम एवं सौहार्द की भावनाओं को और अधिक सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।