जैसलमेर – राखी बाजार की प्रतिस्पर्धाओं में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण : रक्षाबंधन पर राखी बाजार में राखी खरीदारों का उत्साह परवान पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। नगर परिषद के मल्का प्रोल स्थित शहरी आजीविका केन्द्र में आयोजित राखी बाजार में रविवार को रक्षाबंधन पर्व पर राखियां खरीदने वालों का तांता बंधा रहा और रक्षाबंधन पर्व का उल्लास पसरा रहा। बड़ी संख्या में बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी बाजार के विभिन्न स्टॉल्स से राखियां खरीदी। राखी बाजार में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मेें सर्वश्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इनमें मेहन्दी एवं चित्रकला में श्रेष्ठ रही प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

युवा चित्रकार एवम जैसलमेर विजुअल आर्ट सोसायटी के सचिव डॉ. उमेश शर्मा द्वारा इस बार एक नवाचार करते हुए जैसलमेर के दिवंगत कलाकारों की स्मृति को चिर स्थाई बनाने का प्रयास करते हुए जैसलमेर के दिवंगत चित्रकारों के नाम से ही पुरस्कार प्रदान करने का सुझाव शहरी आजीविका मिशन की प्रबंधक को दिया गया जिसे उनके द्वारा सहर्ष स्वीकार कर दिवंगत चित्रकारों के नाम पर पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह का एक और नवाचार यह भी रहा कि इसमें कलाकारोंं को ही बतौर अतिथियों के रूप में सम्मान दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कला प्रतिभाओं को चित्रकार लक्ष्मण गोयल कला पुरस्कार, चित्रकार प्रभु आचार्य कला पुरस्कार एवं चित्रकार तीर्थ जागरी कला पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। चित्रकार लक्ष्मण गोयल कला पुरस्कार के अन्तर्गत उनके परिजनों द्वारा 1100 रुपए नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। यह नगद पुरस्कार उनके पौत्र हर्षित गोयल द्वारा प्रदान किया गया। सभी कला प्रतिभाओं को अतिथि चित्रकारों मांगीलाल सोनी, रंजना व्यास एवं प्रेम कुमार ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। राखी बाजार में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया।