23 अगस्त को बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय : रवि-सोम को झण्डा आधा झुका रहेगा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याणसिंह के निधन पर राजकीय शोक की वजह से राज्य में 22 एवं 23 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा 23 अगस्त, सोमवार को सरकारी कार्यालय एवं उपक्रम बन्द रहेंगे। इस बारे में राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हैं।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।