आकांक्षी जिला कार्यक्रम की मंशा पर खरा उतर रहा है सरहदी जिला जैसलमेर : बुनियादी लोक सेवाओं और सामुदायिक सुविधाओं के विकास एवं विस्तार को मिला सम्बल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।  पिछड़े जिलों के समग्र विकास की गतिविधियों को सम्बल तथा लोक कल्याणकारी कार्यों एवं सामुदायिक उत्थान की धाराओं-उपधाराओं का प्रवाह तीव्रतर किए जाने के उद्देश्य से आकांक्षी जिला कार्यक्रम में चिह्नित सरहदी जिला जैसलमेर तरक्की के विभिन्न आयामों में उपलब्धियों का सफर तय करने में जुटा हुआ है। जिले में आकांक्षी कार्यक्रम के अन्तर्गत हाथ में ली गई विभिन्न लोक विकास गतिविधियों के अन्तर्गत आधारभूत लोक सुविधाओं एवं सेवाओं को मजबूती देने के साथ ही आम जन के कल्याण से जुड़े कार्यों का प्राथमिकता से सूत्रपात किया जा रहा है। जिस मंशा से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उस पर जैसलमेर जिला खरा उतर रहा है। हाल ही जारी रेंकिंग रिपोर्ट में आकांक्षी जिला जैसलमेर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान पाने में कामयाब रहा है।

टीम जैसलमेर के सार्थक एवं समर्पित प्रयास

जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में टीम जैसलमेर के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम में अपनी उपलब्धियों की बदौलत भौगोलिक विषमताओं और विषम हालातों के बावजूद सरहदी जैसलमेर जिला देश भर में दूसरे स्थान पर रहा है। इसके साथ ही आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा विभाग की रेंकिंग में जैसलमेर जिला देश भर में प्रथम स्थान पर रहा है।

 चुनौतियों के बावजूद बनी हुई है विकास की रफ्तार

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा देश भर के 112 पिछड़े जिलों के समग्र विकास के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें जैसलमेर जिला भी शामिल है।आकांक्षी कार्यक्रम में प्रत्येक जिले में समय-समय पर नीति आयोग द्वारा रेंकिंग की जाती है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, वित्तीय प्रबंधन, एवं बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं को शामिल किया गया हैं। प्रत्येक विभाग की रेंकिंग होने से जिलेवार डेल्टा रेंकिंग भी की जाती है।

जिला कलक्टर के प्रभावी निर्देशन का असर

इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशन एवं सतत मोनिटरिंग तथा आकांक्षी कार्यक्रम से जुड़ी टीम जैसलमेर के सार्थक प्रयासों के फलस्वरूप यह उपलब्धि सामने आयी है। नीति आयोग द्वारा मार्च- 2021 की हाल ही जारी रेंकिंग में जैसलमेर जिले को देश भर में यह दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम में विभागवार रेंकिंग के अन्तर्गत जैसलमेर जिले की राष्ट्रीय स्तर पर रेंकिंग अनुसार शिक्षा में 01, स्वास्थ्य में 53, षि में 53, वित्तीय प्रबंधन में 07, एवं बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में 14 रही।

जिला कलक्टर ने टीम जैसलमेर को दी बधाई

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर जैसलमेर जिले को प्राप्त अव्वल उपलब्धियों पर आकांक्षी कार्यक्रम से जुड़े सभी सहभागियों को बधाई दी है और कहा है कि इस दिशा में और अधिक प्रयासों में जुटते हुए जैसलमेर जिले को आकांक्षी कार्यक्रम की तमाम श्रेणियों में सर्वोच्च उपलब्धियां दिलाने के लिए समर्पित भागीदारी दर्शाएं।

बुनियादी सेवाओं को सम्बल

जैसलमेर जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत एलएक्यूएसएचएवाय गाईड लाईन की पालना, गर्भवती महिला की 4 एएनसी जांच, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पोषाहार संबंधित कार्यों, जिले में संस्थागत प्रसव, जिले में उत्तम प्रसव सुविधा मिलने संबधित कार्यों का संचालन किया जा रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधित संकेतकों में 100 प्रतिशत तक की प्रगति दर्ज की जा चुकी है। जिले में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक से सैकण्डरी स्तर में ट्रांजेक्शन रेट वर्ष 2018 की तुलना में प्रगतिशील है। स्माईल-2 कार्यक्रम में घर-घर जाकर विद्यार्थियों हेतु शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है, बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा दी गई। कृषि एवं जल संरक्षण के अन्तर्गत माइक्रो ईरीगेशन के क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत लगभग 50 प्रतिशत तक का क्षेत्र बीमित किया जा चुका है। जिले में अब तक 1,27,985 मृदा जाँच कार्ड वितरित किये जा चुके हैं।

 उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल

आधारभूत संरचना से संबंधित श्रेणी के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में लगभग 90 प्रतिशत घरों तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 100 प्रतिशत प्रगति हासिल की जा चुकी है। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 100 प्रतिशत प्रगति अर्जित की जा चुकी है।इससे पहले भी नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में विभिन्न क्षेत्रों में जैसलमेर जिला उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करता रहा है। इसके अनुसार शिक्षा से संबंधित गतिविधियों की रेंकिंग में आलोच्य अवधि में जैसलमेर जिले ने भारतवर्ष में प्रथम स्थान हासिल किया एवं इससे उत्साहित होकर नीति आयोग द्वारा विकास कार्य हेतु 3 करोड़ रुपये की राशि भी जिले को प्रदान की गई।वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास श्रेणी में जैसलमेर जिले ने माह फरवरी 2019 में भारतवर्ष में प्रथम स्थान हासिल किया एवं नीति आयोग द्वारा जिले के विकास कार्य हेतु 3 करोड़ रुपये की राशि भी जिले को प्रदान की गई है। मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजनाओं के अंतर्गत उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है।

 विभागवार एनजीओ का समर्पित सहयोग जारी

जिले में नीति आयोग द्वारा विभागवार समाजसेवी संस्थाओं को नियुक्त किया गया है, जो कि इस कार्यक्रम में सक्रिय एवं सहयोगी भूमिका का निर्वाह कर रही हैं। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पीरामल फाउंडेशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में यूएनएफपीए, कृषि क्षेत्र में आईटीसी कार्यरत है।

 विकास गतिविधियों को मिला सम्बल

जिला कलक्टर आशीष मोदी के अनुसार आकांक्षी जिला कार्यक्रम की वजह से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित एवं विशाल भू भाग वाले विषमतापूर्ण जैसलमेर जिले के आधारभूत विकास को सम्बल मिला है और जिला प्रशासन का फोकस स्थानीय जरूरतों एवं प्राथमिकताओं के अनुरूप जिले के विकास तथा जनोत्थान के कार्यों को सार्थक एवं यादगार स्वरूप प्रदान करना है। इस दिशा में सभी संबंधित विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सम्बद्ध एजेंसियों द्वारा समन्वित भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। इन कार्यों की पूरी गंभीरता के साथ सतत मोनिटरिंग एवं समीक्षा की जाती रही है और लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धियां हासिल किए जाने की दिशा में पूरा-पूरा प्रयास किया जा रहा है।