केम्प के दौरान आमजन को राहत पहुंचाने के हो महत्वपूर्ण कार्य प्री केम्प का प्रभावी ढंग से संचालन कर ग्राम पंचायत स्तरीय समस्याओं को विभाग चयन कर उसमें सही कार्यवाही करावे
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर 2021 से प्रशासन गांवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू हो रहा हैं। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले में सफलतापूर्वक अभियानों का आयोजन हो इस सम्बन्ध में सभी विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से ही अभियान के सम्बन्ध में किए जाने वाले कार्यों की पूरी तैयारी एवं आंकलन कर ले। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि इन केम्पों में आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत मौके पर ही पहुंचाई जाये ऐसे कार्य प्राथमिकता से लेवे।
जिला कलक्टर मोदी ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान की तैयारी एवं कार्य योजना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा, युआईटी सचिव सुनिता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दौलतराम, फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई, पोकरण राजेश कुमार, उपनिवेशन उपायुक्त जैसलमेर जब्बरसिंह, नाचना नरेन्द्रसिंह के साथ ही सभी विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।केम्पों में लोगों को राहत देने के हो मौके पर कार्य
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केम्पों के सम्बन्ध में इस प्रकार से तैयारी करे कि केम्प के दौरान अधिक से अधिक लोगों को राहत दी जाए एवं सहायता एवं अनुदान के मामलों में पूर्व में ही उसकी स्वीकृति सम्बन्धी कार्यवाही कर उस दौरान सहायता मौके पर देने की कार्यवाही करे। उन्होंने प्री-केम्प की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर प्री-केम्प का प्रभावी ढंग से आयोजन कर विभाग सम्बन्धी समस्याओं को आंकलन करे, जिन योजनाओं में सहायता एवं राहत दी जा सकती हैं, उससे सम्बन्धित आवदेन पत्रों की पूर्ति पूरी करावें एवं केम्प के दिवस केवल मौके पर लोगों को राहत दी जा सके, उसी उदद्ेश्य से कार्य करे।प्री-केम्प का प्रभावी ढंग से करे आयोजन
उन्होने आमजन से जुडे़ विभागों जैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, कृषि इत्यादि विभागों के अधिकारियों को विशेष हिदायत दी की वे प्री-केम्प के दौरान जितनी अच्छी तैयारी करके विभागीय कार्यवाही को पूर्ण करेगे तो केम्प के दिवस उनकी सफलता अवश्य ही दिखेगी। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान के सम्बन्ध में पूरा रोड मेप तैयार कर ले एवं विभाग के दौरान निर्धारित किए गए कार्यों को चिन्ह्ति कर पूर्व में ही उसकी किस प्रकार से किया जा सके, उसी तैयारी के साथ कार्यवाही करावे।
केम्प के लगाये जाने वाले प्रभारियों की दे सूची
जिला कलक्टर ने यह भी कहा कि केम्प के दिन विभागों द्वारा केवल आवेदन पत्र या योजनाओं की जानकारी ही नहीं देनी हैं बल्कि सम्पूर्ण रूप से समस्याओं सम्बन्धी आवेदन पत्रों में पूर्ण कार्यवाही कर वहां पर मौके पर स्वीकृत करने हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केम्प के दौरान लगाए जाने वाले प्रभारी अधिकारियों के नाम एवं मोबाईल सूचना सहित 25 सितम्बर से पूर्व सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को उपलब्ध करवा दे।बकाया पेंशन प्रकरणों का पूर्व में करे आंकलन
उन्होंने विकास अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पेंशन प्रकरणों के मामले में संयुक्त रूप से बैठकर पूरी कार्यवाही करे एवं कोई भी प्रकरण बकाया हो तो उसमें स्वीकृति जारी करवा दे। उन्होंने पशु पालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, विद्युत आदि विभागों के सम्बन्ध में भूमि आवंटन के जो भी प्रकरण बकाया हो उसमें अभी से ही उपखण्ड अधिकारी स्तर से कार्यवाही कर आवंटन की कार्यवाही करवाना सुनिश्चित कर लंे।
फसल बीमा क्लेम की लाईन लिस्ट करे अपडेट
उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इसकी पूरी सूचना तैयार कर नाम सहित सूची ग्राम पंचायतवार अपडेट कर ले एवं उसकों राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर चस्पा भी करवा ले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केम्प के दौरान जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं, उनकों युनिक नम्बर आवंटित कर सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कराने की कार्यवाही करेगे।
गतिविधियों की दी जानकारी
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा ने बैठक में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यो के बारें में विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यो एवं विभाग स्तर पर की जा रही तैयारियों के बारें में विस्तार से अवगत कराया।