जिले में प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान 2 अक्टूबर से
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर जिले में संचालित किए जाने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षण एवं शिविर प्रभारी एवं सहायक शिविर प्रभारी लगाए है।
जिला कलक्टर मोदी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर व विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर, सम व मोहनगढ़ (सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए) सहायक शिविर प्रभारी अधिकारी लगाए हैं। इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र पोकरण के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण को शिविर प्रभारी अधिकारी एवं तहसीलदार पोकरण तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा व नाचना (सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए) को सहायक शिविर प्रभारी अधिकारी लगाया हैं।
आदेश के अनुसार उपखण्ड फतेहगढ़ क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति फतेहगढ़ व सम (सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए) को सहायक शिविर प्रभारी अधिकारी लगाया हैं। उपखण्ड क्षेत्र भणियाणा के लिए उपखण्ड अधिकारी भणियाणा को शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार भणियाणा व विकास अधिकारी पंचायत समिति भणियाणा (सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए) को सहायक शिविर प्रभारी अधिकारी तथा उपनिवेशन क्षेत्र के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं सम्बन्धित तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी लगाया हैं।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर, सम व फतेहगढ़ के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर को पर्यवेक्षण अधिकारी लगाया है। इसी प्रकार पंचायत समिति मोहनगढ़ व नाचना के लिए अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन तथा पंचायत समिति सांकड़ा व भणियाणा के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर को पर्यवेक्षण अधिकारी लगाया हैं। पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने वाले शिविरों का पर्यवेक्षण प्रतिदिन किया जायेगा।
आदेश के अनुसार अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग/समीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं। इसके साथ ही एनालिस्ट-कम प्रोग्रामर (उपनिदेशक) जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जैसलमेर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।
आदेश के अनुसार एक पंचायत समिति में एक दिन से अधिक शिविर आयोजित होने की स्थिति में सम्बन्धित विकास अधिकारियों के द्वारा उनके स्तर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को उनका प्रतिनिधि नियुक्त किया जावे।
आदेश के अनुसार उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अभियान के सम्बन्ध में उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उसका संचालन करेगे एवं उसकी सूचना प्रसारित करेगे। जिला स्तर पर अभियान से सम्बन्धित कोई भी समस्या या जानकारी की आवश्यकता होने पर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02992-250082 पर प्राप्त की जा सकती हैं।
प्रशासन गांव के संग अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।