जिले में कोरोना टीकाकरण महा अभियान रहा सफल : 606 केन्द्रों पर आयोजित हुआ टीकाकरण

शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में उत्साह के साथ लोगों ने लगाए कोविड बचाव के टीके


विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।
 जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में कोरोना महामारी के बचाव के लिए शुक्रवार को मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन हुआ। इस महा अभियान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने उत्साह के साथ कोविड टीकाकरण करवाया। इसमें कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन के जिन लोगों को प्रथम डोज लग चुकी थीउन लोगो ने समय अवधि पूर्ण होने पर कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई वहीं प्रथम डोज से वंचित लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कोविड की प्रथम डोज लगाई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेष चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान सफल रहा एवं जिले में 606 स्थानों पर कोरोना का टीकाकरण केन्द्र आयोजित कर लोगों के कोविड के टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि सभी टीका केन्द्रों पर चिकित्सा विभाग के साथ ही पंचायतीराजमहिला एवं बाल विकासशिक्षा विभाग ने पूरा सहयोग दिया एवं अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर लाकर कोविड के टीके लगाए।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू ने बताया कि मेगा टीकाकरकण अभियान के दौरान जिन लोगों को कोविशील्ड कोरोना वेक्सीन की प्रथम डोज लगवा चुके थे एवं जिनके 84 दिन पूरे हो गए उन लोगों ने कोरोना बचाव के लिए कोविशील्ड का दूसरा टीका लगवायावहीं को-वैक्सीन के जिन लोगों को पूर्व में टीके लग गए थे उन्होने भी समय पूरा होने पर महा अभियान के दौरान को-वैक्सीन का टीका लगवाया। इसके साथ ही जिन लोगों के अभी तक कोविड का प्रथम टीका भी नहीं लगा उन लोगों ने भी भारी उत्साह दिखाई एवं कोविड का टीका लगावाया।उन्होंने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों के अलावा शहरी क्षेत्रो में ट्रांजिट केम्प का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों के कोविड के टीके लगवाए गए वहीं ग्रामीण क्षेत्रों मे भी ग्राम पंचायत मुख्यालय टीकाकरण केन्द्र के अलावा उसके पास के बड़े राजस्व गांव में भी टीमें पहुंची एवं वहां पर भी ग्रामीणो के कोविड के टीके लगवाएं।