विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के दिनाक 15 जून, 2021 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कराने के सन्दर्भ में निर्वाचक नामावली अर्हता तिथि एक जनवरी, 2021 के आधार पर ग्राम पंचायतों में सरपंच, उप सरपचं एवं वार्ड पचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) आशीष मोदी ने बताया कि जिले में 1 सरपंच तथा 9 वार्ड पंचों के पदों पर उप चुनाव कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।यह रहेगा उप चुनाव का कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में उप चुनाव के लिए सोमवार, 20 सितम्बर को नियम 23 सपठित 56 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोक सूचना जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार, 22 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार, 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी तथा इसी दिन अपराहन् 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार, 28 सितम्बर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाकर मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि जिले में सरपंच पद के लिए पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत लवां में उप चुनाव कराया जाएगा।उन्होने बताया कि वार्ड पंचों के उप चुनाव पंचायत समिति नाचना में ग्राम पंचायत शेखों का तला के वार्ड सं0 5, ग्राम पंचायत चिन्नू के वार्ड सं0 8, पंचायत समिति मोहनगढ़ की ग्राम पंचायत सुल्ताना के वार्ड सं0 1, पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत म्याजलार के वार्ड सं0 7 व 9, पंचायत समिति भणियाणा की ग्राम पंचायत झाबरा के वार्ड सं0 11, ग्राम पंचायत धौलासर का वार्ड सं0 7, पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत नेडान के वार्ड सं0 1 एवं ग्राम पंचायत ओढ़ानिया के वार्ड सं0 7 के लिए उप चुनाव होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार सरपंच पद के उप चुनाव ईवीएम के माध्यम से एवं वार्ड पंचों के चुनाव मतपेटी के माध्यम से सम्पन्न कराए जाएंगे।