वाणिज्य उत्सव के तहत एक्सपोर्टर कॉन्क्लेव का आयोजन किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा वाणिज्य सप्ताह का आयोजन पूरे देश में 20 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जा रहा है।

उद्योग विभाग के महाप्रबन्धक हरीश व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत जैसलमेर जिले में एक दिवसीय एक्सपोर्टर कॉन्क्लेव का आयोजन कर वाणिज्य उत्सव कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र में मनाया गया। कार्यक्रम में उद्योग विभाग एवं रिको की संयुक्त योजना मिशन निर्यातक बनो के तहत इच्छुक निर्यातकों को इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड के आवेदन करने की जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही उपस्थित भावी निर्यातकों के आईईसी कोड जारी किए गए। कार्यक्रम में हस्तशिल्प निर्यात

संवर्धन परिषद जोधपुर द्वारा परिषद में निर्यात संवर्धन के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा विभाग से संबंन्धित मुख्यमंत्री लघु उद्योग  प्रोत्साहन योजना,  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019, एमएसएमई सेल्फ सर्टिफिकेशन योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्री आर के सोनी क्षेत्रीय प्रबंधक रिको लिमिटेड ,पत्थर मिनरल व्यापार संघ सचिव श्रीजुगल बोहरा, हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन सचिव लक्ष्मीनारायण श्रीमाली, रीको इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सचिव गिरिश व्यास लघु उद्योग भारती सचिव मनीष सांवल, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद जोधपुर के प्रतिनिधि सुभाष, इन्दराराम एवं जिले के उद्यमियों ने भाग लिया।