अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने नोख में एम्बुलेंस लोकार्पित की : लोक स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं के विस्तार पर फोकस -शाले मोहम्म्द

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा हैं कि राज्य सरकार लोक स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं पर काफी फोकस कर रही हैं और हाल के वर्षों में सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं व संसाधनों की हर क्षेत्र में उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया। इसी का परिणाम हैं कि हर तरह के चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र की सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं व इनका लाभ क्षेत्र वासियों को मिलने लगा है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर के सीमावर्ती नोख के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी में मंगलवार को आयोजित लोकार्पण समारोह में यह बात कही।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को नोख गांव में विधायक मद से आवंटित एंबुलेंस सीएचसी नोख को फीता काटकर समर्पित की। इस दौरान उन्होंने गोदावरी ग्रीन एनर्जी की ओर से दिए गए जनरेटर को भी सीएचसी को समर्पित किया । अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान सीएचसी नोख परिसर में ही जनसुनवाई की तथा ग्रामीण जनो की समस्याएं सुनी।

इस दौरान विकास अधिकारी नाचना गणपत राम सुथार, नायब तहसीलदार नोख गोविंद राम गर्ग, भंवरलाल विश्नोई, सत्यनारायण चांडक, अरविन्द सिंह, प्रेमसिंह भाटी, सीएचसी प्रभारी हर्षित बोहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

जनसुनवाई के दौरान डॉक्टर सुनिल तेतरवाल ने सीएचसी की समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने नोख सीएचसी को एंबुलेंस, जनरेटर, अंग्रेजी माध्यम विधालय की स्वीकृति, विज्ञान संकाय शुरू करवाने पर मंत्री का आभार जताया। केबिनेट मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। गावों के लोगों को फायदा मिले इसके लिए राज्य सरकार ने नियमों में शिथिलता दी । उन्होंने कहा कि नोख सीएचसी में जल्द ही जांच मशीनें उपलब्ध करवाने, गैर खातेदारी से खातेदारी का अधिकार जल्द ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से झोलाछाप लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रशासन गावों के संग अभियान की पूर्व तैयारी के साथ ही ग्रामीणों को सम्पूर्ण फायदा दिलवाने का आह्वान किया ।