विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। विश्व प्रकृति दिवस पर गांधी कॉलोनी स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा कालमेघ , अंजीर, पपीता, आदि औषधीय पादपों का रोपण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. चंपा सौलंकी ने बताया की जल, जंगल और जमीन के बिना प्रकृति अधूरी है एवं इन तीनों का संरक्षण करना हमारा प्रथम दायित्व है। एवं आमजन को भी अपने घरों में औषधीय पादपों को लगाने की अपील की है।इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. हेमतोष पुरोहित, डॉ. कविता मीना, मुकेश मेघवाल (कनिष्ठ.सहायक) एवं आयुषकर्मी महेश कुमार, सुरज देवी, भंवर सिंह आदि उपस्थित थे।