पहले समझाईश करें, फिर सख्ती बरतें – जिला कलक्टर आशीष मोदी
विनय एक्स्प्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कोविड-19 के लिए जारी नवीनतम गाईड लाईन के अक्षरशः परिपालन पर जोर दिया है और जिलेवासियों से अपील की है कि वे इसके प्रति गंभीर रहें और जैसलमेर को कोरोना महामारी से बचाए रखने के हरसंभव प्रयासों में भागीदार बनें।
जिला कलक्टर ने नई गाईड लाईन के संदर्भ में सोमवार को जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में आयोजित बैठक में यह आह्वान किया।
जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए जारी जागरुकता अभियान एवं वैक्सीनेशन के प्रति व्यापक लोकचेतना संचार में सहभागी बनें और अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में मददगार बनें।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड बचाव के लिए निर्धारित गाईड लाईन के पालन के लिए पहले समझाईश पर जोर दें। इसके बावजूद नहीं माने जाने की स्थिति में निरोधात्मक कानूनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूरी सख्ती बरतें। इसके लिए चैकपोस्ट, विभिन्न वाहनों से जैसलमेर के लिए आवागमन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजर प्रयोग आदि की अनिवार्यता सभी स्थानों पर सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में इस पर विशेष पाबंदी बरतें और जो लोग गाईड लाईन का पालन नहीं करते, उन्हें आफिसों में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि अब विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रयास सुनिश्चित किए गए हैं। गाईड लाईन के पालन में शिथिलता पाए जाने पर जिला प्रशासन जिले भर में सख्ती बरतने से नहीं हिचकिचाएगा। इसके लिए सभी संभव प्रयासों के साथ ही कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कोविड के जिला प्रभारी, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों ने कोविड बचाव के बारे में विचार रखे।