सरकारी योजना का लाभ पाकर फूली न समायी जनजाति वृद्धा श्रीमती मरवी
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। आम जन की समस्याओं के हाथों हाथ निस्तारण और विभिन्न योजनाओं में जरूरतमन्द एवं पात्र ग्रामीणों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान सरहदी जैसलमेर जिले के बाशिन्दों में आशा की नई किरण लेकर आया है।
इस अभियान के अन्तर्गत पहले ही दिन शनिवार को आयोजित प्रथम शिविर में ग्रामीणों ने अपने सोचे हुए और लम्बित काम हाथों-हाथ पूरे होने पर राहत का सुकून पाया। अभियान खासकर गरीबों के लिए जीने का सहारा बन रहा है। इसी तरह का सम्बल पाकर एक वृद्धा खुशी के मारे फूली न समायी।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार की बदौलत जैसलमेर पंचायत समिति अन्तर्गत अमरसागर ग्राम पंचायत में शिविर होने की जानकारी पाकर गांव की अनुसूचित जनजाति की 55 वर्षीया श्रीमती मरवी भील इस आस के साथ शिविर में आयी कि उसे भी कुछ न कुछ सरकारी फायदा जरूर मिलेगा।
शिविर में आकर उसने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के काउन्टर पर पहुंच कर अपनी बात कही। इस पर विभागीय सहायक निदेशक श्री हिम्मतसिंह कविया ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर श्रीमती मरवी को हरसंभव सहयोग के लिए कहा और निर्देश दिए। इस पर तत्काल श्रीमती मरवी का आधार कार्ड देखकर यह पाया गया कि वह पेंशन की पात्रता रखती है। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री हेमाराम जरमल उसे ई मित्र पर ले गए और हाथों हाथ ऑनलाईन आवेदन कराकर वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करवाई गई।
घण्टे भर के भीतर हाथों-हाथ सारी कार्यवाही पूरी होकर वृद्धावस्था पेंशन मंजूर हो जाने और इसका पीपीओ अपने हाथों में पाकर श्रीमती मरवी गद्गद् हो उठी। अब उसे हर माह 750 रुपए वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त होती रहेगी।
श्रीमती मरवी ने इसके लिए सरकार और शिविर आयोजकों के साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रति खूब-खूब आभार जताया और कहा कि उसने सपने में भी नहीं सोचा कि इतनी जल्दी उसे सरकार की ओर से ऎसा फायदा मिल जाएगा जो उसके लिए जीवन भर सहारा बना रहेगा और जिन्दगी को आसान करने वाला सम्बल सिद्ध होगा। श्रीमती मरवी ने अपने दिली उद्गार व्यक्त करत हुए कहा कि गरीबों का भला करने वाले राज चलाने वालों को भगवान लम्बी उमर दे।
श्रीमती मरवी को इस बात की खुशी हुई कि शिविर में विधायक श्री रूपाराम, प्रभारी सचिव डॉ. के.के. पाठक तथा जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने उसे वृद्धावस्था पेंशन पेमेंट ऑडर (पीपीओ) प्रदान किया।