विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। सचिव पंचायत राज व ग्रामीण विकास और प्रभारी सचिव कृष्णा कांत पाठक, जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को जेठा फार्म का दौरा किया। अतिक्रमण और अन्य कारणों से समाप्त हो चुके इस फार्म के अब पुनर्विकास की आशा जगी है।
प्रभारी सचिव ने फॉर्म के विकास के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये। उन्होंने जिला कलक्टर और मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के साथ इस फार्म मे चरागाह विकास के साथ पशुधन सरक्षण की योजना बनाने पर चर्चा की। उनके साथ रहे लख सिंह भाटी प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति जैसलमेर व भू जल वैज्ञानिक एन डी इणखिया ने इस फॉर्म के इतिहास और भविष्य के विकास के बारे मे सुझाव दिये। पाठक ने इस फॉर्म मे स्थानीय वनस्पति को सरक्षित करते हुवे अन्य फलदार पौधों को लगाने के निर्देश दिए ताकि इससे पंचायत की आय सर्जित हो सके। उन्होंने पशुओं के लिए शेड की व्यवस्था, के साथ तालाब के विकास की भी आवश्यकता बताई। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने फॉर्म के इतिहास को देखते हुवे अकाल के स्थायी समाधान के लिए इस तरह की परियोजनाओं को शुरू करने की आवश्यकता बताई। इस भ्रमण मे विकास अधिकारी जैसलमेर पंचायत समिति, सरपंच चांदन भी साथ रहे।