विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत आयोजित हो रहे शिविर ग्रामीणों की जिन्दगी में उजाला भरने के साथ ही यादगार तोहफा देने वाले सिद्ध हो रहे हैं। ये शिविर साठ पार बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों तक को भी सुकून का अहसास करा रहे हैं। इसी प्रकार का यादगार सुकून मिला 70 वर्षीया श्रीमती मीरो पत्नी उस्मान खान को। मुसलमान जाति की इस वृद्धा के मकान का आवासीय पट्टा काफी समय से नहीं बना हुआ था। उसकी तमन्ना थी कि आवासीय पट्टा बन जाए तो ठीक है। इसके लिए प्रयास किए किन्तु सफलता नहीं मिल पायी।
इस बीच उसे गुरुवार को भणियाणा पंचायत समिति अन्तर्गत स्वामीजी की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर होने की जानकारी मिली। श्रीमती मीरो खान ने शिविर में आवासीय पट्टा पाने के लिए आवेदन किया। ग्राम पंचायत द्वारा शिविर में नियमानुसार तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर अविलम्ब पट्टा तैयार किया गया। गुरुवार को शिविर का अवलोकन करने आए अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी श्री राजेश विश्नोई, विकास अधिकारी श्री गौतम राम चौधरी एवं सरपंच श्री कादर खान की उपस्थिति में श्रीमती मीरो पत्नी श्री उस्मान खान को पट्टा प्रदान किया। अपनी बरसों की ख्वाहिश इतनी जल्दी पूरी हो जाने की खुशी अभिव्यक्त करते हुए श्रीमती मीरो ने प्रदेश सरकार एवं शिविर संचालकों के प्रति दिली आभार जताया और कहा कि सरकारी अभियान की बदौलत उसे आज यह तोहफा मिला है जिसे जिन्दगी भर याद रखेगी। उसने कहा – आज मेरा काम हुआ, मैं खुश हूं।