जन समस्याओं से मुक्ति दिलाने की दिशा में वरदान सिद्ध होगा वाला यह ई सजग’ साकार करेगा सुशासन,सूचना विज्ञान केन्द्र जैसलमेर ने विकसित किया है इसे
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेरl जिला कलक्टर आशीष मोदी की पहल पर सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) जैसलमेर द्वारा जन मन की थाह पाने और जन समस्याओं से त्वरित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के नवाचार के रूप मेंं ‘ ई-सजग’ नाम से एक मोबाईल एप बनाया गया है।
इसका शुभारंभ जिला कलक्टर आशीष मोदी ने मंगलवार को किया। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर एवं अतिरिक्त सूचना विज्ञान अधिकारी चन्दे्रश कुमार ने जिला कलक्टर को इस एप की विशेषताओं और क्रियाविधि के स्वरूप के बारे में जानकारी दी।
यह मोबाईल एप सरकारी विभागों के बीच एक सेतु का काम करेगा जिसके माध्यम से आम जन की शिकायतों/ समस्याओं और विचारों को जानकर जिला प्रशासन द्वारा उसके अनुरूप प्रभावी एवं यथोचित त्वरित कार्यवाही की जाएगी। बुनियादी तौर पर मूल रूप से यह न्यूज क्लिप्स ऎप के रूप में डिजाईन किया गया है जिसमें जिला प्रशासन तथा संबंधित विभागों के मध्य अन्तर्सम्बन्ध एवं समन्वय के साथ कार्य किया जाएगा। यह एप एनआईसी जैसलमेर द्वारा सृजित एवं विकसित किया गया है। पूर्ण रूप से यह सरकारी विभागों का ही (गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट) ऎप है।
समाचार पत्रों में प्रकाशित विभिन्न प्रकार के समस्यामूलक समाचारों के साथ ही सुझावों और उल्लेखनीय प्रशंसनीय कार्यों से संबंधित न्यूज क्लिप्स को इस ऎप के माध्यम से रोजाना संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। जिस पर विभागों द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी और जनता को राहत प्रदान की जाएगी।
इसके माध्यम से एक ही स्थान पर सभी विभागों की जरूरी सूचनाओं को अद्यतन स्वरूप में देखा जा सकेगा और इस पर की जाने वाली कार्यवाही से भी रूबरू हुआ जा सकेगा। जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी इसकी निरन्तर मोनिटरिंग करते रहेंगे।
इससे जिले की ज्वलन्त समस्याओं के समाधान को नई गति प्राप्त होगी। इस एप के माध्यम से प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशित होने वाले सुझावों व जन भावनाओं से जिले के समग्र विकास और योजनाओं के निर्माण में भी मदद मिलेगी। इससे एक ही मंच पर विभागवार जन समस्याओं के समाधान और जनता को राहत की गतिविधियों का निरीक्षण संभव होगा।
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि जिला प्रशासन का ‘‘ई सजग’ ऎप जनता को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के साथ ही सुशासन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।