जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों से किया आह्वान : सर्वांगीण विकास में जैसलमेर को लाएं अव्वल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने तमाम योजनाओं और कार्यक्रमों में जैसलमेर को अव्वल लाने पर बल दिया है और अधिकारियाें को योजनाबद्ध कार्य संपादन तथा लक्ष्य प्र्राप्ति में पूरी गंभीरता के साथ जुटने का आह्वान किया है।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिलाधिकारियों की बैठक में यह आह्वान किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप वन संरक्षक कपिल चन्द्रावल, नगर विकास न्यास की सचिव सुश्री सुनीता चौधरी, उप निवेशन उपायुक्त जबरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी, सहायक निदेशक(लोक सेवाएं) सांवरलाल रैगर सहित प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।जिला कलक्टर ने विभागवार जन घोषणा क्रियान्वयन, बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा जिले के सर्वांगीण विकास योजनाओं तथा तमाम प्रशासनिक एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य समूह तक सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि लोक समस्याओं का समय पर समाधान हो, ताकि जनता को अनावश्यक देरी एवं तकलीफ न हो। इसके लिए सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का अभियान चलाकर निस्तारण करें और यह आदर्श स्थिति सामने लाएं कि कोई प्रकरण लम्बित न रहे।उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को गंभीरता बरतने और विभागीय स्तर पर जन समस्या निवारण के लिए विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में अधिकाधिक पात्र जनों को लाभान्वित करने के लिए योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं और अब तक प्राप्त उपलब्धियों एवं प्रगति की जानकारी दी।